प्रो. एलोंजो क्लॉर्क (एम.डी.) का कहना हैं :
"हमारी सभी दवाइयाँ विष हैं और इसके फलस्वरूप दवाई की हर एक मात्रा रोगी की जीवनशक्ति का ह्रास करती हैं।" आजकल जरा -जरा -सी बात में ऑपरेशन की सलाह दे दी जाती है। वाहन का मैकेनिक भी अगर कहे कि 'क्या पता, यह पार्ट बदलने पर भी आपका वाहन ठीक होगा कि नहीं ?' तो हम लोग उसके गैरेज में वाहन रिपेयर नहीं करवाते लेकिन आश्चर्य है कि लोग सर्जन-डॉक्टर के द्वारा गारंटी न देने पर भी ऑपरेशन करवा लेते हैं !
युद्ध में घायल सैनिको तथा दुर्घटनाग्रस्त रोगियों को ऑपरेशन द्वारा ठीक किया जा सकता है किन्तु हर रोगी का उपचार तेज धारवाली छुरी से करके निर्बल बना देना मानवता के विरुद्ध अपराध है।
ऑपरेशन द्वारा शरीर के विजातीय द्रव्यों को निकालने की अपेक्षा जल, मिट्टी, सूर्यकिरण और शुद्ध वायु की कुदरती मदद से उन्हें बाहर निकालना एक सुरक्षित और सुविधाजनक उपाय है। किसी अनुभवी वैध की सलाह लेकर एवं समुचित विश्राम, अनुकूल आहार का सही तरीके से सेवन करके भी पूर्ण स्वास्थ्य-लाभ पाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment
Do Comment, For More Information